विजन लाइव/ग्रेटर
नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन
ग्रेटर नोएडा
ने एक्सप्रेस
वे के
निकट सेक्टर
146 नोएडा में चल रही कृष्ण
सुदामा गौशाला
में नमक,
खाने वाला
सोड़ा व
गुड़ भेंट
किया। गौशाला
के संचालक
महंत मंगल
जी से
जानकारी मिली
कि भीषण
गर्मी में
गौमाताओं को
नमक की
सख्त आवश्यकता
है। जानकारी
मिलते ही
रोटरी क्लब
ग्रेटर नोएडा
के सदस्यों
के सहयोग
से 1000 किलो
लाहोरी नमक,
200 किलो गुड़
व 50 किलो
खाने वाला
सोडा भेट
किया। रोटरी
क्लब के
पूर्व अध्यक्ष
सरदार मंजीत
सिंह ने
बताया कि
गौमाताओं को
गर्मी में
पानी की
कमी ना
हो, उनका
पेट साफ
हो और
जिन गायों
ने पोलोथिन
खा रखी
हो वो
पेट में
ही गल
जाए इसलिए
10 क्विंटल नमक व पेट दर्द
में राहत
के लिए
50 किलो खाने
वाला सोडा
तथा बछड़ा
देने वाली
गौमाताओं के
लिए 200 किलो
गुड़ भेंट
किया गया।
इस अवसर
पर गौशाला
में सौरभ
बंसल, के0के0 शर्मा,
विनोद कसाना,
अमित राठी,
विजय शर्मा
व अन्य
सदस्य मौजूद
रहे।