विजन लाइव/ग्रेटर
नोएडा
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र
के सेक्टर
डेल्टा टू
के कोरोना
की बीमारी
के दौरान
तीन गेट
बंद कर
दिए गए
थे। आर0डब्ल्यू0ए0
अध्यक्ष अजब
सिंह प्रधान,
उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी, कोषाध्यक्ष
नीरा डॉगर
ने बताया
कि सेक्टर
की सुरक्षा
व्यवस्था के
लिए सेक्टर
के अंदर
सीसीटीवी कैमरे
का कार्य
भी प्रगति
पर है,
लेकिन सेक्टर
के अंदर
जो पुराने
कैमरे लगे
हुए थे
वह पूर्ण
तरीके से
बंद है
और पूरे
सेक्टर में
कैमरे का
कार्य में
थोड़ा समय
लगेगा। इसलिए
आर0डब्ल्यू0ए0 की
टीम के
द्वारा गेट
नंबर 3 पर
दो कैमरे
लगा दिए
गए हैं,
उसकी डीवीआर
को सुरक्षा
की दृष्टि
से ग्लोबल
स्कूल में
लगवा दिया
गया है,
क्योंकि जब
भी गेट
नंबर 3 को
खोला जाएगा
तो वह
सुरक्षा की
दृष्टि से
कैमरा से
लैस होगा।
सुरक्षा को
मद्देनजर रखते
हुए कोविड.19
की बीमारी
से भी
सेक्टर वासियों
के सहयोग
से सेक्टर
सुरक्षित रहा
है, आगामी
भविष्य में
भी हमारा
प्रयास सेक्टर
को सुरक्षा
व्यवस्था प्रदान
करने में
बराबर रहेगा।