कोरोना संकट की
वजह से
रोटरी ब्लड
बैंक में
रक्त का
स्टॉक खत्म
होने पर
रक्तदान शिविर
लगाया
विजन लाइव/ग्रेटर
नोएडा
रोटरी क्लब
ऑफ ग्रीन
ग्रेटर नोएडा
के सदस्यों
ने आपदा
के समय
में रक्तदान
कर रक्तदान
महादान की
मिसाल पेश
प्रस्तुत की
है। मीडिया
प्रभारी विनोद
कसाना ने
बताया कि
कोरोना संकट
की वजह
से रोटरी
ब्लड बैंक
में रक्त
का स्टॉक
पूरी तरह
समाप्त हो
चुका है।
काफी दिनों
से रोटेरियन
व ब्लड
बैंक के
कर्मचारी रक्त
देकर कुछ
जरुरतमंदो का काम चला रहे
है। कोरोना
के भय
से रक्दान
शिविर नही
लग पाने
के कारण
फिर से
खून की
समस्या उत्पन्न
हो गई
इसको देखते
हुए रोटरी
क्लब ग्रेटर
नोएडा के
क्लब अध्यक्ष
डा0 के
के शर्मा
ने क्लब
के सदस्यों
से ग्रुप
पर निवेदन
किया। क्लब
के 20 से
अधिक सदस्यो
ने रक्तदान
के लिए
सहमति प्रदान
कर दी।
पूर्व अध्यक्ष
सौरभ बंसल
ने ब्लड
बैंक से
थर्मो स्केनिंग
व सेनेटाइजिंग
के उचित
प्रबंध के
आश्वासन पर
बीटा 1 में
अपने निवास
स्थान पर
कैंप लगाने
की अनुमति
दे दी।
इसके साथ
साथ 5-5 लोगों
को रक्तदान
के लिए
हर आधे
घंटे के
अंतराल का
समय देकर
सोशल डिस्टेनसिंग
का भी
पालन किया।
उन्होंने बताया
कि बहुत
से पेशेंट
को नियमति
अंतराल पर
रक्त की
आवश्यकता होती
है इसलिए
कैंप लगवाना
अत्यंत आवश्यक
था। रोटरी
का उद्देश्य
ही स्वयं
से पहले
सेवा है।
इस मौके
पर बीटा
1 के निवासियों
ने भी
रक्तदान किया।
कुल 38 लोगो
ने रजिस्ट्रेशन
किया जिसमें
से 34 लोगो
ने रक्तदान
किया। रोटरी
क्लब के
सदस्यों के
बच्चों ने
भी रक्तदान
किया। रक्तदान
करने वालो
में पहली
बार रक्तदान
करने के
लिए शुभम
सिंघल, अक्षित
सिंघल, रजत
शर्मा, शुभि
शर्मा आगे
आए। इनके
साथ साथ
क्लब अध्यक्ष
के0 के0
शर्मा, आशी अग्रवाल,
कृति अग्रवाल,
मनोज गोयल,
गौरव बंसल,
अमित गोयल,
शिवम गर्ग,
अजय गुप्ता, आशुतोष
अग्रवाल, अमित
राठी, विनय
गुप्ता, बंटी
अग्रवाल, राजीव
अग्रवाल, पीयूष
गोयल व
आधार जिंदल,
अतुल जिंदल,
शुभम अग्रवाल
सहित अन्य
लोगों ने
रक्तदान किया।