BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शारदा विश्वविद्यालय में ‘व्हाइट कोट सेरेमनी


शारदा विश्वविद्यालय में ‘व्हाइट कोट सेरेमनी’ आयोजित — भविष्य के डॉक्टरों ने ली मानव सेवा की शपथ


 Vision Live/ Greater Noida 

ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में नए सत्र के एमबीबीएस छात्रों के लिए सोमवार को गरिमामय व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों को सफेद कोट पहनाकर मानव सेवा, ईमानदारी और करुणा के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के चांसलर पी.के. गुप्ता, प्रो-चांसलर वाई.के. गुप्ता, मुख्य अतिथि डॉ. अतुल गोयल (प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं पूर्व डीजीएचएस, भारत सरकार), अतिथि डॉ. अशोक कुमार जरयाल (फिजियोलॉजी विभाग, एम्स), प्रो-वाइस चांसलर डॉ. परमानंद, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रामामूर्ति शर्मा तथा डीन डॉ. निरुपमा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

चांसलर पी.के. गुप्ता ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा —

“व्हाइट कोट सिर्फ एक वस्त्र नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी का प्रतीक है। डॉक्टर बनना केवल छात्र का नहीं, बल्कि उसके परिवार और समाज के सपनों का साकार होना है। हमारा लक्ष्य है कि शारदा विश्वविद्यालय से निकलने वाला हर छात्र एक श्रेष्ठ डॉक्टर के साथ श्रेष्ठ इंसान भी बने।”

उन्होंने आगे कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अनुसंधान और नवाचार को प्राथमिकता देना आवश्यक है। विश्वविद्यालय में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं का अधिकतम उपयोग कर विद्यार्थी अपने कौशल को निखारें।

मुख्य अतिथि डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि

“टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ हमें आयुर्वेद, होम्योपैथी जैसी भारतीय प्रणालियों का भी सम्मान करना चाहिए, क्योंकि इनसे चिकित्सा में मानवीय संवेदना जुड़ी होती है।”

वहीं, डॉ. अशोक कुमार जरयाल ने अपने वक्तव्य में कहा —

“व्हाइट कोट समारोह डॉक्टर बनने की यात्रा का पहला पड़ाव है। यह कोट छात्रों को हमेशा दयालु, ईमानदार और सेवा भावना से प्रेरित रहने की याद दिलाता है। शारदा विश्वविद्यालय भविष्य के इन डॉक्टरों के लिए हर कदम पर सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।”

कार्यक्रम में डॉ. सुप्रिया गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रचना रोहतगी, डॉ. अंकिता कक्कड़, डॉ. अदिति भटनागर, डॉ. किरणमई, डॉ. अमृता भारती सहित मेडिकल फैकल्टी के अनेक वरिष्ठ प्रोफेसर और अभिभावक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने चिकित्सा पेशे की मर्यादा और मानवता की सेवा का संकल्प दोहराया। सभागार में गूंजते शपथ शब्दों के साथ माहौल प्रेरणादायक और उत्साहपूर्ण बन गया।