विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
सैक्टर ETA -1 स्थित गायत्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजी०) लगभग 70 से अधिक गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चे नि: शुल्क अध्ययन का रहे हैं। ट्रस्ट के नन्हें मुन्ने छोटे छोटे बच्चों द्वारा बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बाल गीतों छोटा बच्चा जन के हमको........., इतनी सी खुशी ........., कविता , नाटक , खेल कूद और नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा खाने पीने के स्टॉल लगाए। साथ ही इन बच्चों को अपने अपने ग्रुप में प्रथम दित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरुस्कृत किया गया। ट्रस्टी डॉक्टर नम्रता गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट में ऐसे कई बच्चे हैं जिनके माता पिता पिछले कोरोना नहीं रहे। बच्चों को उम्र के अनुसार अलग अलग ग्रुप में रख कर सरकार के सब शिक्षा अभियान के तहत सब पढ़े सब पढ़े को ध्यान में रखते हुए ज्ञानशाला के तहत निशुल्क शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर आर डब्लू अध्यक्ष दीपक भाटी, उपाध्यक्ष तेज शर्मा, डॉक्टर रूप चन्द्र शर्मा, दिलीप नारायण, दिव्या नारायण, आरo पी सिंह ( सेवानिवृत डी आई जी) देव पल सिंह, कविता, मुनेश रानी, अमन कुमार आदि सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।