>
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
ऑटो सवार हुआ व्यक्ति लंच बॉक्स और हैंड बैग को भूल गया। अब ऑटो चालक लंच बॉक्स और हैंड बैग नही दे रहा है। इस बात की शिकायत डीएम से की गई है। ग्रेटर नोएडा के एच-183 सेक्टर अल्फा-2 भूपेंद नागर दिनांक 5 अगस्त-2022 को अल्फा-2 से परी चौक तक आए। भूपेंद्र नागर ऑटो में अपने लंच बॉक्स और हैंड बैग को भूल गए। ऑटो चालक नेत्रपाल भूपेंद्र नागर का पहले से परिचित भी रहा है। भूपेंद्र नागर ने तत्काल ही फोन मिलाया और लंच बॉक्स और हैंड बैग छूट जाने की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि हैंड बैग मे कपडों के बीच में 21000 रूपये भी रखे हुए है। उस वक्त ऑटो चालक ने कह दिया कि भैया जी आप फिक्र न करें अब में दूर आ गया हूं और सवारी भी बैठी हुई हैं मैं शाम के वक्त आपके घर ही पहुंचा दूंगा। पीडित भूपेंद्र नागर ने डीएम को दिए शिकायत पत्र में अवगत कराया है कि ऑटो चालक को हर रोज फोन करता थक चुका हूं मगर वह लंच बॉक्स और हैंड बैग जिसमें 21000 भी हैं नही दे रहा है,इसलिए ऑटो चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करवाते हुए छूटे हुए सामान को दिलवाने की कृपा करें।