BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शहीदों के द्वारा दिए गए त्याग व उनकी कुर्बानी को किया गया याद

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय हाई स्कूल सलेमपुर गुर्जर व उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर गुर्जर के प्यारे - प्यारे बच्चों व शिक्षिकाओं देवकी , सुषमा , गीता भाटी, व ऋचा  द्वारा आज़ादी का समय को याद करते हुए एक नाटिका प्रस्तुत की गई और साथ में रैली भी निकाली। विद्यालय की प्रधानाध्यापक गीता भाटी ने बताया कि उस समय शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के फाँसी लगने की घटना को उनकी कुर्बानी को याद करते हुए उस समय के वर्णन को आज गाँव के बीच में सभी ग्रामवासियों के साथ मिलकर उन्हें याद किया गया और उन्हें नम आँखों से श्र्द्धांजलि अर्पित की गयी ।