BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव का जन्मदिन मनाया

 

>

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदि की खुशी मनाई और उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव बहुत ही गंभीर प्रवृत्ति के नेता हैं और पार्टी की स्थापना से लेकर आज तक पूरी मेहनत और लगन के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे है। प्रोफेसर रामगोपाल यादव के समाजवादी विचार प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शन करने का काम करते है। उनकी कार्यशैली प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर भाटी , जगबीर नंबरदार, कृष्णा चौहान, विकास तौगड़, दीपक शर्मा, हैप्पी पंडित, विकास जतन प्रधान,जितेंद्र अग्रवाल, सीपी सोलंकी, अक्षय पंडित, कुलदीप भाटी, अनूप तिवारी, सुनील भाटी, आरपी सिंह, हिमांशु मुखिया, ओमवीर सैन, प्रशांत भाटी,  यशपाल गौतम, हरीश खारी, विशेष मुखिया, नरेश पंडित, टिंकू, आदि मौजूद रहे।