BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जतन सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति ने सुबोध भाटी को सम्मानित किया

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के गाव बोड़ाकी के रहने वाले सुबोध भाटी को जतन सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति के सदस्यों ने उनके निवास डेल्टा वन पहुंचकर गुलदस्ता व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहां कि 20.20 क्रिकेट मे उन्होंने वेस्टीएंडीज के क्रिस गेल के रिकार्ड को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है, इससे क्षेत्र और समाज में खुशी की लहर हैं। ऐसी प्रतिभाओ को हमेशा आगे बढ़ाना चाहिए। जतन सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति के सदस्य आलोक नागर और विकास प्रधान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ग्राम बोड़ाकी के मूल निवासी आलराउंडर सुबोध भाटी दिल्ली की रणजी टीम में खेलते हैं,वे अब तक दिल्ली के लिए आठ फर्स्ट क्लास मैच और 24लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं।  उन्होंने 4 जुलाई को हुए 20.20 मैच में 17 चौके और 17 छक्कों की मद्द से 79 बॉल में 205 रन बनाकर दुनिया में तहलका मचा दिया। इस मौके पर फेडरेशन के महासचिव दीपक भाटी, विकास प्रधान, आलोक नागर, लौकेश भाटी, प्रदीप भाटी, कृष्ण नागर आदि लोग मौजूद रहे।