BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बच्चों के स्किल डेवलपमेंट एवं उनकी पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाना ही वामा सारथी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्यः आकांक्षा सिंह

 


 


 


पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वामा सारथी कार्यक्रम उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन एवं टीम यंग इंडियन के तत्वाधान में संपन्न

 




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वामा सारथी कार्यक्रम उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन एवं टीम यंग इंडियन के सौजन्य से पुलिस कर्मियों के बच्चों का स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के 4 से 12 वर्ष तक के बच्चों को खेल खेल में मशीन के माध्यम से गणित सिखाया गया। साथ ही बच्चों का स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से कलरफुल पेपर के माध्यम से विभिन्न कलाकृतियां भी बनाना सिखाया गया एवं अन्य एक्टिविटी भी कराई गई। इस कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक बच्चो ने भाग लिया। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की धर्मपत्नी आकांक्षा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही है कि पुलिस कर्मियों के बच्चों को पढ़ाई एवं स्किल डेवलपमेंट के उद्देश्य से अग्रणी बनाया जा सके और उनके भविष्य को सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्किल डेवलपमेंट एवं उनकी पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से आगे भी वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि पुलिसकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाया जा सके। इनके साथ ही अतिथियों में श्रीमती शक्ति सिंह पत्नी अपर पुलिस आयुक्त  लव कुमार, श्रीमती संगीता सिंह पत्नी एडीसीपी रणविजय, श्रीमती आकांक्षा सिंह पत्नी एसीपी रजनीश कुमार ने वामा सारथी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। इस मौके पर वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन व टीम यंग इंडियन रोहित पूरी पास्ट चेयरमैन ऑफ नोएडा, शिखा चौपड़ा चेयरमैन ऑफ नोएडा, प्रीती अग्रवाल आदि अतिथिगण उपस्थित रहे।