BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने यूपी बजट-2021-22 को लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख और समावेशी बताया

 


विकासोन्मुखी बजट के लिए जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त को बधाई दी

 


मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर

---------------------------------- गौतमबुद्धनगर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने यूपी बजट-2021-22 को  लेकर कहा है कि लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख, समावेशी है। इस विकासोन्मुखी बजट के लिए जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की भावना से परिपूर्ण ये बजट है। जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि ये बजट वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सबसे बड़े राज्य के लिए नई आशा, ऊर्जा, संभावना को उड़ान देने का माध्यम बनेगा। हर घर को पानी और बिजली, हर गांव को सड़क और डिजिटल बनाने के साथ ही हर खेत को जल, हर हाथ को काम देने के लिए ये बजट संकल्पित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने वर्ष 2021.22 के अपने बजट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए प्राचीन नगरियों. अयोध्या, वाराणसी, नैमिषारण्य, चित्रकूट और विंध्याचल में मूलभूत पर्यटन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी पर खास जोर दिया है। प्रदेश में एयर, राजमार्ग कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस किया गया है। प्रदेश की समृद्ध प्राचीन विरासत को वैश्विक पटल पर पहुंचाने के उद्देश्य से जनजातीय संग्रहालय व महान स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों की याद में वीथिका संग्रहालय बनाने का ऐलान किया है। चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष पर विशेष बजट प्रावधान के साथ ही प्रदेश के प्रतिभावान साहित्यकारों, कलाकारों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है। बजट में वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री पर्यटन विकास योजना के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अयोध्या में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन सुविधाओं के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। श्रद्धालुओं को रामजन्मभूमि तक पहुंचने में सहूलियत हो, इसको ध्यान में रखते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। दुनिया भर के राम भक्तों को अयोध्या से जोड़ने के लिए निमार्णाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। साथ ही जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड दिए जाने का प्रावधान किया गया है और जो गौतमबुद्धनगर के लिए एक सबसे बडी सौगात है।