BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

शीत कवच कार्यक्रम के तहत गरीब और बेसहारा लोगों को गर्म कपडे और कंबल बांटे

 




महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा ने गरीब और बेसहारा लोगों  की मद्द के लिए हाथ बढाए

 







विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 ठंड के सितम को देखते हुए महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा ने गरीब और बेसहारा लोगों की मद्द के लिए हाथ बढा दिए हैं। महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा ने शीत कवच कार्यक्रम शुरू किया है और इस अभियान में गरीब और बेसहारा लोगों को गर्म कपडे और कंबल इत्यादि बांटने का काम किया जा रहा है। महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा ने बताया कि शीत कवच कार्यक्रम के तहत ग्रेटर नोएडा के ऐसे स्थान और सेक्टर जहां पर गरीब और बेसहरा बच्चे, बूढे और महिलाएं किसी तरह सर्दी के सितम से जूझ रहे हैं और उन्हें इस समय मद्द की सख्त जरूरत है। शहर के सेक्टर ईटा, बीटा-2, अल्फा एवं सूरजपुर गोलचक्कर के पास बडी तादाद में झूग्गी डालकर रहने वाली जरूरतमंदों को गर्म कम्बल एवं नए पुराने गर्म कपड़े वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस शीत कवच कार्यक्रम को अंजाम देने में समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा है। इस मौके पर शशि कौशिक, अनामिका मित्तल, अंजू पुंडीर, उर्मिल शर्मा, पूर्णिमा नाथ, साधना गुप्ता, लता, अंकिता,ज्योति सिंह, कम्मो मेहता, विद्या, मनीषा, जेनिफर एवं वीना शुक्ला आदि कई सदस्यों ने बढ़.चढ़कर नेक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।