BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

हमारा कर्तव्य के सदस्यों ने झोपड़-पट्टी के बच्चों के साथ बिताया साल का पहला दिन


 विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा  

एन.जी.ओ. "हमारा कर्तव्य"के सदस्यों ने नव वर्ष के शुभ अवसर पर 1 जनवरी को अपनी निःशुल्क पाठशाला के गरीब बच्चों के साथ अपना दिन बिताया तथा बच्चों को स्नैक्स के साथ-साथ स्टेशनरी, ड्रॉइंग कॉपी, आदि वितरित किये गये। हमारा कर्तव्य की अध्यक्षा निशु मिश्रा व संस्थापक  दिनेश पाण्डेय ने कहा है कि वर्ष 2020 कोरोना संक्रमण से फैली महामारी के कारण पूरे विश्व के लिये एक चुनौतीपूर्ण था। कुछ लोगो ने अपने प्रियजनों को भी खो दिया है जिसका सभी को अफसोस रहेगा। संयोजक मनोज कटारिया व उपाध्यक्ष राहुल ने कहा कि कोविड 19 के संक्रमण के कारण इन बच्चों की पढ़ाई की काफी हानि हुई है। इन बच्चों के पास ऑनलाइन शिक्षा के लिए  मोबाइल फोन भी नहीं थे जिस वज़ह से इन्हें घर पर खाली बैठना प़डा। हमारी संस्था ने कुछ महीने से सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए बहुत कम संख्या में बुलाकर  इनकी पढ़ाई करायी जा रही है। इस अवसर पर सभी बच्चे गानों की धुन पर कोरोना संक्रमण भूल कर जमकर झूमे नाचे। रेणू पांडेय, विशाल कुमार, सचिन कुमार, दीपिका सिंह, महक शर्मा व बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।