BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दनकौर धनौरी रोड स्थित अस्पताल संचालकों के बीच हुई मारपीट

 



गंभीर रूप से घायल एक अस्पताल संचालक के बेटे को ग्रेटर नोएडा के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया

 





दूसरे दिन 28 दिसंबर-2020 को दूसरे पक्ष डा0 अजय शर्मा की ओर से भी शिकायत पुलिस को दी गई

 


दनकौर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने ’’विजन लाइव’’ को  बताया कि आपस में मामला कहासुनी का था। डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं डा0 अजय शर्मा की ओर से मिली शिकायत को लेकर जांच की जा रही है।

 विजन लाइव/दनकौर


थाना दनकौर कोतवाली के तहत कसबा के धनौरी रोड स्थित अस्पताल संचालकों के बीच झगडा हो गया। इस घटना में एक अस्पताल संचालक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हुए अस्पताल संचालक के बेटे को ग्रेटर नोएडा के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पीडित अस्पताल संचालक ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार आरोपी अस्पताल संचालक, भाई और मां समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर आरोपी अस्पताल संचालक ने दूसरे दिन मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि दिनांक 27 दिसंबर-2020 की रात्रि करीब 10 बजे धनौरी रोड दनकौर पर स्थित कृष्णा हास्पिटल में भर्ती मरीज सुंदर मलिक का ऑपरेशन हुआ थां। सुदंर मलिक को देखने के लिए परिवार से युवक आए थे। इन युवकां ने अपनी गाड़ी खाली जगह देखकर गुरुदयाल अस्पताल के बाहर खड़ी कर दी। गुरूदयाल अस्पताल संचालक डा0 अजय शर्मा की ओर से गाडी खडी किए जाने का विरोध किया गया। इस बात को लेकर युवकों और गुरूदयाल अस्पताल संचालकों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। शोर सुन कर कृष्णा हास्पिटल के संचालक डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक भी मौके पर पहुंच गए। इस कहासुनी के बाद बात मारपीट तक जा पहुंची। घटना में डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक का बेटा केशव मलिक सिर में चोट लगने से घायल हो गया। इस मामले की सूचना पीडितों की ओर से 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया गया। घायल हुए केशव मलिक को ग्रेटर नोएडा के संजीवनी हॉस्टिपल में भर्ती कराया है और जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक की ओर से मामले की शिकायत पुलिस को तत्काल की दे दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरूदयाल अस्पताल संचालक डा0 अजय शर्मा, भाई संजू शर्मा, मां और एक अज्ञात अस्पताल कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर दूसरे दिन 28 दिसंबर-2020 को दूसरे पक्ष डा0 अजय शर्मा की ओर से भी शिकायत पुलिस को दी गई है। इस मामलें में दनकौर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने ’’विजन लाइव’’ बताया कि आपस में मामला कहासुनी का था। डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं डा0 अजय शर्मा की ओर से मिली शिकायत को लेकर जांच की जा रही है।