BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गांव मुढ़ी बकापुर में 20 दिसंबर 2020 को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पुस्तकालय का शुभारंभ करेंगे

 


निशुल्क आधुनिक पुस्तकालय के निर्माण में गांव के युवा कर रहे हैं श्रमदानः चौधरी प्रवीण भारतीय

 


विजन लाइव/ औरंगाबाद

औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मुढ़ी बकापुर में ग्रामीणों के द्वारा गांव के सचिवालय में निशुल्क आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर आज गांव के युवाओं ने पुस्तकालय के निर्माण कार्य में सहयोग करते हुए श्रमदान किया। गांव का पुस्तकालय आधुनिक सभी सुविधाओं से लैस होगा। पुस्तकालय टीम के सदस्य चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गांव मुढ़ी बकापुर में बन रहे निशुल्क आधुनिक पुस्तकालय के निर्माण कार्य में गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर श्रमदान कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि गांव के सचिवालय में गांव के ग्रामीणों के सहयोग के द्वारा गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं स्थान देने के लिए पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा हैं। पुस्तकालय के प्रांगण में पार्क को पेड़ पौधों से सजाया जा रहा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि पुस्तकालय में बच्चों को पढ़ने के लिए सभी प्रकार की पुस्तकें,कंप्यूटर,इंटरनेट सेवा,बिजली,पानी,सीसीटीवी कैमरे एवं बैठने की उचित व्यवस्था आदि की सुविधा पुस्तकालय में की गई है। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण की तरफ हैं। 20 दिसंबर 2020 को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पुस्तकालय का शुभारंभ करने पहुंचेंगे। इस दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय, जितेंद्र मंडार, सिद्धार्थ, प्रदीप भड़ाना, दीपक सैनी, सचिन कुमार, बॉबी गुर्जर, मनजीत मंडार, राहुल कुमार, ओमपाल जाटव, सतीश लोधी, राजकुमार लोधी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।