BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कठहेरा की मूलभूत समस्याओ को लेकर कठहेरा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले एक 7 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को सौपा

 


15 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान कर विकास कार्य शुरु कराएं वरना फिर सूरजपुर पहुंचकर घेराव करेंगेः मनीष भाटी बी.डी.सी

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

दादरी क्षेत्र के प्राचीन ऐतिहासिक गांव कठहेरा की मूलभूत समस्याओ को लेकर ग्रामीणों ने एक 7 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को कठहेरा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सौपा। ज्ञापन में मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराया गया कि दादरी ब्लाक के गांव कठहेरा में मूलभूत समस्याओं का बोलबाला है और विकास से अछूता है। जबकि उक्त गांव रूबरन मिशन के चिठहेरा कलस्टर के ग्यारह गांवों में से एक है। अतः सीनियर अधिकारियों द्वारा गांव.कठहेरा मे कई बार दौरे भी किए गए, परंतु धरातल पर अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुए हैं और उक्त गांव .कठहेरा मे ये मुख्य समस्याएं निम्न प्रकार से हैं कि. गांव के अंदर सोलर लाईट बहुत कम लगी हुई है और जो लगी हुई है वे लाईट ज़्यादातर ख़राब पड़ी हुई हैं। नई सोलर लाईट खंबों पर लाईटों की व्यवस्था कराई जाए। पुरा गांव अंधेरे में डुबा रहता है जिससे किसी अनहोनी का डर हमेशा बना रहता है। .गांव के मुख्य रास्ते सीसी रोड टूटे पड़े है और काफ़ी जगह गलियां रास्ते खड़ंजे टूटे पड़े है और नालियां भी टूटी पड़ी हैं। .शमशान घाट का सौंदर्यकरण चारदीवारी छतरी इंटरलाकिंग टाईलस सीसी रोड की व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। तालाब का सौंदर्यकरण साफ़ .सफ़ाई तथा बैठने के लिए पतथर की बेंच की व्यवस्था होनी चाहिए। गांव में दो सफ़ाई कर्मचारी नियुक्त है मगर मौके पर केवल 1 सफ़ाईकर्मचारी सफ़ाई करता है। जब कि दूसरा सफ़ाई कर्मचारी जूनियर स्कूल की सफ़ाई करता है और इससे गांव की सही ढंग से सफ़ाई नहीं हो पा रही है।  कभी वो सफ़ाई कर्मचारी ब्लाक पर भी जाता है कभी कहीं चला जाता है अकेले सफ़ाई कर्मचारी से गांव में सही ढंग से सफ़ाई नहीं हो पा रही है। गांव में समय .समय पर मच्छरो कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव होते रहना चाहिए। .गांव में पंचायत भवन सार्वजनिक शौचालय खेल के मैदान पुस्तकालय,बारातघर पढ़ाई के लिए इंटरनेट एवं वाई फ़ाई की सुविधा होनी चाहिए। ज्ञापन में मनीष भाटी बी.डी.सी. ने मांग करते हुए अवगत कराया है कि इससे पहले भी कई बार लिखित पत्र दे चुके हैं और कोई कार्यवाही भी नहीं हुई है। इस बार पुनः ग्रामवासी मांग करते है कि जल्द से जल्द 15 दिन के अंदर सभी समस्याओं का समाधान कराके विकास कार्य शुरु कराने कि कृपा करे अन्यथा उक्त ग्रामवासी मुख्य विकास अधिकारी ज़िलापंचायत राज अधिकारी कार्यालय सूरजपुर पहुंचकर घेराव करेंगे।