BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

धडल्ले से चल रही है, जिला मुख्यालय के पीछे सडक पर सब्जी मंडी और मीट मार्केट

 


 


सब्जी मंडी और मीट मार्केट को सूरजपुर से हटवा कर साफ सफाई कराए जाने की मांग

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर में जिला मुख्यालय के पीछे सडक  पर सब्जी मंडी और मीट मार्केट धडल्ले से चल रही है। इसकी वजह से आवागमन में भारी दिक्कत होती हैं और वही गंदगी का अंबार अलग से लग जाता है। सब्जी मंडी और मीट मार्केट को हटवा कर साफ सफाई कराए जाने की मांग सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर की गई है। सूरजपुर निवासी दीपक शर्मा ने सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के निचले स्तर के अधिकारी  ग्राम सूरजपुर में कलेक्ट्रेट व पुलिस कमिश्नरेट के पीछे सडक पर ही सब्जी मंडी और मीट मार्केट को चलवा रहे हैं। यहां इस अवैध सब्जी मंडी व मीट मार्केट से गंदगी की भरमार रहती है। सब्जी वाले वे मीट विक्रेता बची हुई सब्जी व जीवो के अवशेषों को सड़क व नाली में यों ही फैंक देते हैं जिससे वहां की नाली जाम हो चुकी हैं तथा उनसे बहुत दुर्गंध आती है। इससे डेंगू व मलेरिया की बीमारी फैलने का खतरा बराबर बना हुआ है। पत्र में शिकायतकर्ता ने  यह भी अवगत कराया है कि सडक पर यहां नालियों के ऊपर सब्जी वालों ने अपने स्थाई दुकानें भी बना डाली हैं, जिसकी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। इस विषय में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लिखित व मौखिक रूप से कई बार शिकायत की जा चुकी है, परंतु अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। इस सब्जी मंडी की वजह से आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। वहीं हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है और पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। इसलिए इस अवैध सब्जी मंडी को हटाकर वहां पर साफ सफाई कराई जाए तथा नालियों को कूडा मुक्त किया जावे।