BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

आदर्श युवा समिति बादलपुर ने सार्वजनिक एवं निशुल्क लाइब्रेरी बाबा मनभर सिंह पुस्तकालय की स्थापना की

 


पूर्वज बाबा मनभर सिंह के नाम पर पुस्तकालय खोलकर शिक्षा के उजियारे को ग्राम समाज में फैलाने का कार्य कियाः दीपक नागर

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

आदर्श युवा समिति बादलपुर ने गांव बादलपुर की चौपाल पर एक सार्वजनिक एवं निशुल्क लाइब्रेरी बाबा मनभर सिंह पुस्तकालय की स्थापना की हैं। इस पुस्तकालय का उद्घाटन बाबा जगदीश नंबरदार एवं करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने संयुक्त रूप से किया। आदर्श युवा समिति के सदस्य दीपक नागर ने बताया कि अपने पूर्वज बाबा मनभर सिंह के नाम पर पुस्तकालय खोलकर शिक्षा के उजियारे को ग्राम समाज में फैलाने का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में गांव के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी एवं गांव में शिक्षा के प्रति युवाओं को प्रेरित कर शिक्षा के प्रति अलख जगाने का प्रयास किया गया है। समिति के सदस्य प्रवेश नागर ने कहा कि पुस्तकालय के निर्माण में गांव के सभी लोगों ने योगदान दिया है,परिणाम स्वरूप इस पुस्तकालय की स्थापना हो सकी है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से गांव एवं समाज के लोगों ने सहयोग किया है, उसी तरह आगे भी पुस्तकालय को चलाने में गांव के लोगों के सहयोग की अपेक्षा करेंगे। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि यह कार्य आदर्श युवा समिति ओर से ग्राम समाज के मिले.जुले प्रयास से संभव हो पाया है,लोगों ने बढ़ चढ़कर तन,मन और धन से सहयोग देकर लाइब्रेरी की स्थापना में सहयोग दिया है। इस दौरान बाबा जगदीश नंबरदार, बाबा धर्मपाल सिंह, बिजेन्द्र मास्टर जी, ज्ञान प्रधान,महिंद्र प्रधान,अरविंद प्रधान,जितेंद्र मास्टर जी,मनोज मास्टर जी,समिति से संस्थापक सदस्य राहुल फौजी,रिशु चौधरी, दीपक नागर,प्रवेश नागर, चौधरी प्रवीण भारतीय, आलोक नागर, संजय भैया, परविंद्र,बिजेंद्र नागर, राहुल,सौरभ आननद,रोहित आननद, मनीष,सुमित, मनोज कुमार आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।