BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

अखिल भारतीय राजार्य सभा इस बार के चुनावों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी

 


राजार्य सभा के प्रत्याशी के रूप में अपनी भागीदारी को सफलता के कगार पर पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त करें- आचार्य करण सिंह





विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर


अखिल भारतीय राजार्य सभा राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य करण सिह ने कहा है कि अखिल भारतीय राजार्य सभा आर्यों का एक विशुद्ध राजनीतिक संगठन है, जो जन सामान्य को न्याय पूर्ण व्यवस्था देने का समर्थन करता है और अन्याय अभाव, शोषण को दूर कर समानता, समरसता, न्याय,सुख, समृद्धि देने का आश्वासन देता है। साथ ही अखिल भारतीय राजार्य सभा किसी प्रकार की जात.पात, छुआ छूत,प्रांतवाद, भाषावाद का समर्थन नहीं करता। एक ईश्वर की उपासना वेदों के अनुकूल मान्यताओं को मानना और राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर जन सामान्य के हित कार्य करना राजार्यसभा का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने देशवासियों का अहवान किया कि सभी राजार्यसभा से जुड़े और अभी से आगामी पंचायती चुनाव में उम्मीदवार के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं और उनका सामर्थ्य  भी इस प्रकार का है, उनकी अभिरुचि भी है। वह राजार्यसभा उत्तर प्रदेश के प्रभारी आर्य वीरेश भाटी से संपर्क कर सकते हैं। ऐसे योग्य और सुपात्र उम्मीदवारों को राजार्यसभा की ओर से टिकट प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अभी से चिंतन कार्य करना शुरू कर दें अपना.अपना जनसंपर्क अभियान चलाते हुए अपनी आधारशिला को मजबूत करें और राजार्य सभा के प्रत्याशी के रूप में अपनी भागीदारी को सफलता के कगार पर पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त करें।