BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कोरोना निवारक गायत्री महायज्ञ की तैयारियों के क्रम में प्रचार प्रसार और यजमान बनाने का सिलसिला जारी

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

कोरोना निवारक गायत्री महायज्ञ की तैयारियों के क्रम में प्रचार प्रसार और यजमान बनाने का सिलसिला जारी है। साथ ही वित्तीय प्रबंधन के क्रम में सहयोग अर्जित का अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को सूरजपुर,ग्रेटर नोएडा, ऐच्छर, तिलपता क्षेत्र में यह प्रचार प्रसार, यज्ञमान बनाने और सहयोग अर्जित किए जाने का सिलसिला जारी रहा। आर्य प्रतिनिधि सभा गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर सरपंच और आर्य प्रतिनिधि सभा गौतबुद्धनगर के कोषाध्यक्ष आर्य सागर खारी ने बताया कि इस क्रम में सबसे पहले तिलपता निवासी पवन भाटी को यजमान नियुक्त किया गया। इसके पश्चात सूरजपुर में पहुंचकर आर्य समाज के लिए समर्पित परिवार व उसके मुखिया प0 महेंद्र कुमार आर्य के यशस्वी सुपुत्र आर्य व समाज सूरजपुर के मंत्री प0 धर्मवीर आर्य को यजमान नियुक्त किया गया। साथ ही उनके दो भाई कर्मवीर आर्य और अजीत आर्य, भूपेंद्र आर्य तथा अनिल आर्य को भी यजमान नियुक्त किया। इस परिवार का आर्य समाज के कार्यक्रमों में बढ़.चढ़कर तन मन धन से योगदान रहता है। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व जिला महामंत्री प0 शिव कुमार आर्य को महायज्ञ के एक सत्र का यजमान नियुक्त किया गया। प0 शिव कुमार आर्य बड़े ही समर्पित मिशनरी मोड में कार्य करने वाले आर्य जन हैं तथा अनेक कार्यक्रमों का उन्हें अनुभव है। उन्होंने बताया कि आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व जिला महामंत्री प0 शिव कुमार आर्य से कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इसके पश्चात  ऐच्छर पहुंचकर गांव के गणमान्य धार्मिक दानशील सज्जन व्यक्तियों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया और उनसे सहयोग अर्जित किया गया। उन्होंने बताया कि आर्य प्रतिनिधि सभा सज्जन दान शील व्यक्तियों का कार्यक्रम में विशेष सत्कार सम्मान भी करेगी। इस मौके पर दिवाकर आर्य की पहले की भांति उत्साहवर्धक उपस्थिति रही।