BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

करप्शन फ्री इंडिया संगठन का विस्तार करते हुए क्षेत्र की समस्याओं पर ग्रामीणों को किया जागरूक चौ. प्रवीण भारतीय

विजन लाइव/ ग्रेेटर नोएडा
दनकौर क्षेत्र के खेरलीभाव गांव में करप्शन फ्री इंडिया संगठन की बैठक की गई जिस बैठक में क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की गई एवं तहसील स्तर पर संगठन का विस्तार किया गया बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद सूखा प्रधान ने एवं संचालन संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ग्राम प्रधान ने किया

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि दनकौर क्षेत्र के गांव खेड़ली भाव में मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई एवं तहसील स्तर पर संगठन का विस्तार किया गया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि खेरली भाव निवासी अलीशेर को तहसील संगठन मंत्री रियासत को तहसील संगठन सलाहकार एवं जमील खान को तहसील सचिव के रूप में जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने बताया कि राक्षस रूपी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। तभी भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण संभव है। संगठन की कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया ने बताया कि दनकौर क्षेत्र के अधिकतर गांव यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आते हैं इन गांवों में बिजली पानी सड़क शिक्षा एवं चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीण पिछले लंबे समय से परेशान हैं उन्होंने कहा इन सभी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर संगठन जल्द ही यमुना प्राधिकरण पर प्रदर्शन करेगा।
वही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दी है उस जिम्मेदारी को पूर्णता ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक निभाएंगे और ग्रामीण स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे। इस दौरान-कोर कमेटी के सदस्य बलराज हूण संजय भैया प्रेम प्रधान राकेश नागर एडवोकेट धीरज खटाना रिंकू बैसला अरुण नागर मोहम्मद शकील इकरार मोहम्मद सरफराज अनीश खान हबीब सैफी जाहिद खान आदि लोग उपस्थित थे