BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

करप्शन फ्री इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस पर की भूख हडताल

 

 

भूख हड़ताल को विभिन्न संगठनों ने समर्थन पत्र सौंपकर अपना समर्थन दिया


सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया एवं आश्वासन दिया कि जल्दी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के प्रबंधक के द्वारा लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्टाफ का 5 महीने का वेतन नहीं देने एवं नौकरी से निकालने के शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी मुख्यालय सूरजपुर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय भूख हड़ताल कर विरोध दर्ज किया। भूख हड़ताल को विभिन्न संगठनों ने समर्थन पत्र सौंपकर अपना समर्थन दिया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गलगोटिया कॉलेज में लैब टेक्नीशियन एवं विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का 5 महीने का वेतन नहीं देने एवं नौकरी से निकालने के विरोध में कर्मचारियों के समर्थन में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने 2 जुलाई एवं 9 अगस्त 2020 को जिलाधिकारी को संबोधित पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया ने कहां कि प्रशासन के इस लापरवाह रवैया के खिलाफ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन गलगोटिया कॉलेज के इस शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ता एवं कर्मचारी एक दिवसीय भूख हड़ताल जिलाधिकारी कार्यालय कर अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने कहा कि पत्र के माध्यम से यह मांग की गई है कि 14 अगस्त तक गलगोटिया कॉलेज कर्मचारियों का वेतन एवं नौकरी नहीं देने के विरोध में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल कर विरोध दर्ज किया। गलगोटिया कॉलेज की कर्मचारी देवेंद्र यादव ने बताया कि कॉलेज के द्वारा वेतन नहीं देने एवं नौकरी से निकालने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है रोजी रोटी का संकट चुका है अगर समस्या का समाधान जिला प्रशासन ने नहीं किया तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी। आलोक नागर ने बताया कि एक दिवसीय भूख हड़ताल को जय हो सामाजिक संगठन भारतीय किसान यूनियन अंबावता आरडब्लूए डेल्टा थर्ड एवं पूर्वांचल मिथिलांचल सेवा समिति ने समर्थन पत्र सौंपकर अपना सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा ने पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया एवं आश्वासन दिया कि जल्दी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बलराज हूण, संजय भैया, आलोक नागर, देवेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, प्रेम प्रधान, अजय नागर, रिंकू बैसला, नीरज भाटी, निशांत तिवारी, बंटी कुमार, श्रीमती मुन्नी देवी, नफीस अहमद, अभिषेक टाइगर, ओंकार सोलंकी एडवोकेट, अमित कुमार, राकेश नागर, ओम प्रकाश यादव, नरोत्तम सिंह, खेमचंद वर्मा, त्रिलोक नागर, संदीप भाटी, दिनेश भाटी, राजकुमार, कृष्ण पाल यादव, कपिल भाटी, पवन फागना, गौरव टाइगर, ठाकुर विमलेश सिंह, धर्मपाल सिंह, अनिल झा, रोहित लौर, अजय विक्रम मावई, विश्वामित्र और बंटी कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।