BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

हिंदू युवा वाहिनी जिला गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं ने पेड पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया



दनकौर कसबा स्थित बिहारी लाल इंटर कॉलेज में वृक्ष पर एक विशाल राखी बांधकर पेड़ों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया
विजन लाइव/दनकौर
 हिंदू युवा वाहिनी जिला गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं ने संभाग प्रभारी मेरठ सहारनपुर डा0 योगेंद्र राणा के निर्देश पर पेड़ों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। वृक्षों की हो रही कटाई से पर्यावरण के विनाश को देखते हुए समाज में जागरूकता फैलाने के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण की नवीन चेतना को जागृत करने के लिए हिंदू युवा वाहिनी जिला गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं ने दनकौर कसबा स्थितं बिहारी लाल इंटर कॉलेज में वृक्ष पर एक विशाल राखी बांधकर पेड़ों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला सह मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण जैसे राष्ट्रहित में संबंधित समस्याओं को सांस्कतिक उत्सव एवं त्यौहारों से जोड़ना आवश्यक है, जिससे बच्चो के अंतकरण में इनका बीजारोपण हो सके एवं श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने लोगों को बेहतर भविष्य बनाने और आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण से बचने के लिए पेड़ों की उपयोगिता बताई। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि 5 अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर सभी कार्यकर्ता 5 दीप जलाएं, जिसे देश में दिवाली जैसा माहौल हो। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुंदर खटाना, जिला उपाध्यक्ष मुकेश ठाकुर, जिला मंत्री सत्येंद्र खटाना, दनकौर नगर महामंत्री मनीष योगी और भूपेंद्र शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।