BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कठेहरा गांव के किसानो का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ़ आंदोलन का ऐलान

 

जो ज़मीन प्राधिकरण ने ले रखी है, उस ज़मीन पर एक भी फावड़ा नहीं चलाने देंगेः अतर सिंह


ग्राम कठेहारा में मनीष भाटी बी.डी.सी. के आवास पर किसानों की पंचायत संपन्न


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

अंग्रेजो के खिलाफ़ बिगुल बजाने वाले व महान क्रांतिकारी भटनेर के राजा प्रेरणास्रोत स्वर्गीय बाबा राजा राव उमराव सिंह भाटी के गांव.कठेहरा,दादरी में एक बार फिर किसानो ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ़ बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। ग्राम कठेहारा में मनीष भाटी बी.डी.सी. के आवास पर एक पंचायत आहूत की गई। पंचायत की अध्यक्षता मास्टर लज्जाराम भाटी ने की व संचालन विश्वजीत भाटी मास्टर जी ने किया। पंचायत को संबोधित करते हुए बिजेंद्र भाटी एडवोकेट ने कहा कि 21 सदस्यीय समिति कठेहरा किसान संघर्ष समिति का गठन किया गया है। इस पर सभी किसानो ने एकजुट होने की शपथ ली है। अतर सिंह नेता जी ने कहा कि हम ओने पोने भाव अपनी ज़मीन नहीं देंगें। किसानो को पहले बहला फुसलाकर जो ज़मीन प्राधिकरण ने ले रखी है, उस ज़मीन पर एक भी फावड़ा नहीं चलाने देंगे। उन सभी किसानो को भी मुआवज़ा बढ़ा कर दिया जाए। रूप सिंह भाटी ने बताया कि स्वर्गीय बाबा राव उमराव सिंह भाटी ने अपने प्राणो  की प्रवाह किए बिना अंग्रेजो के छक्के छुड़ाए थे। ठीक उसी प्रकार जो हम सभी किसानो ने आने वाली पीढ़ियों के लिए जो ज़मीन बचायी थी, आज उसको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ज़बरदस्ती करके ओने पोने भाव का मुआवज़ा दे रहा है। ऐसा हरगिज नही होने दिया जाएगा। सुखपाल प्रधान ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों के हितों की अनदेखी कर रहा है। इस कतई भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों की जमीन को औन पौन दामों पर अधिग्रहित करने से बाज नही आता है तो फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर ही आर पार की लडाई लडी जाएगी। नरेश भाटी एडवोकेट ने कहा कि किसानो के साथ किसी भी तरह का धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी ग्रामवासी एकजुट होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन की हुंकार भरेंगे। मनीष भाटी बी.डी.सी. ने कहा कि दिल्ली.मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर यानी डीएमआआईसी के तहत जो निशानदेही कर दी गई है,किसानों के हकों पर डाका डालने जैसा है और जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। जय प्रकाश भाटी ने कहा कि किसानो का ग़ुस्सा पूरी तरह से फूट चुका है। यही कारण है कि डीएमआईसी के लिए जमीन की निशानदेही के लिए लगाए गए पत्थरां को उखाड़ फेंक दिया गया है। पंचायत में इस मौके पर स्वर्गीय बाबा राजा राव उमराव सिंह भाटी, अमर रहे,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। भारत माता की जय, और जय जवान जय किसान के नारे लगाए गए। इस मौके धीरज, सुखपाल प्रधान, मनीष भाटी बी.डी.सी.,विश्वजीत, भीम ठेकेदार,रूप भाटी,सेवाराम, देवीराम,जीतराम,जग्गी प्रधान, जयप्रकाश,सुखपाल भगत, नानक सिंह,नरेश भाटी एडवोकेट,राजू नंबरदार,यशपाल भाटी,धीर सिंह, संजय भाटी और गौरव भाटी आदि दर्जनों की संख्या किसान मौजूद रहें