BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

किसान एकता संघ ने क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर एनपीसीएल के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा

 

एनपीसीएल के प्रबंधक सारनाथ गांगुली ने किसानों की समस्याओं को सुन जल्द हल करने का आश्वासन दिया


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान के नेतृत्व में एनपीसीएल के प्रबंधक को क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष ने कृष्ण नागर ने कहा कि एनपीसीएल लगातार किसानों का शोषण कर रहा है, बिजली दरों में भारी वृद्धि कर अनाप-शनाप बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। गांवों में कई जगह खंभा और लाइन जर्जर हैं, रात में घरों में छापेमारी की जा रही है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी ने कहा कि कनेक्शन के नाम पर लोगों को घुमाया जा रहा है, लोगों के ऊपर झूठे मुकदमे लगाकर डराया जा रहा है। करीब 10 गांवों के किसानों की समस्याओं को एनपीसीएल के प्रबंधक सारनाथ गांगुली ने सुना और सभी समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गजब प्रधान, प्रताप नागर, मोहन पाल बीडीसी, सतीश कनारसी, आजाद अधाना, बृजेश नागर, अरविंद सेक्रेट्री आदि  पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।