BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कासना जेल मार्ग एवं साइट 5 औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए करप्शन फ्री इंडिया की मुहिम





करप्शन फ्री इंडिया ने यूपीएसआईडीसी प्रबंधक गेसु मौर्या को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
 कासना स्थित साइट 5 औद्योगिक क्षेत्र एवं कासना से जेल मार्ग जो पिछले लंबे समय से गड्ढा युक्त है। इस मार्ग पर आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया के नेतृत्व में यूपीएसआईडीसी साइट 5 कार्यालय पहुंचकर प्रबंधक गेसु मौर्या को पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कासना के समीप साइट 5 औद्योगिक इकाई के रूप में स्थापित है, जहां विभिन्न प्रकार की अनेकों कंपनियां लगी हुई हैं लेकिन जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण यहां की सभी सड़कें गड्ढा युक्त हैं। कासना से लुक्सर जेल मार्ग की भी स्थिति बहुत दयनीय है, मार्ग में गहरे गहरे गड्ढे हैं और सड़क जगह.जगह से उखड़ी हुई है। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि साइज 5 औद्योगिक क्षेत्र में पिछले कई सालों से सड़कें खराब स्थिति में हैं, डिवाइडर टूटे हुए हैं सड़क के दोनों तरफ गंदे पानी का जलभराव है एवं मेन मार्गों के अगल.बगल बड़ी.बड़ी गाड़ियां खड़ी हैं एवं गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। इससे लोगों को आने.जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्र के इन मार्गों का नौकरी करने वाले हजारों लोग एवं ग्रामीण प्रतिदिन इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि पत्र देकर जल्द ही सड़क बनवाने की मांग की गई है अन्यथा संगठन के कार्यकर्ता एवं व्यापारी मिलकर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर बलराज हूण, नीरज भाटी, लोकेश राठी, आकाश, देवेंद्र यादव, भूपेंद्र सिंह और हबीब सैफी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।