BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

सचिन पायलट के अपमान पर आगामी चुनाव में संपूर्ण गुर्जर समाज कांग्रेस का बायकॉट करेगाः सुभाष भाटी



अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना ने सचिन पायलट की बर्खास्तगी पर कांग्रेस बायटकाट का नारा दिया


महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर एडीएम सौंपा

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भाटी के आवाहन पर अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से बर्खास्त किए सचिन पायलट के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया, साथ ही महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर एडीएम सौंपा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भाटी ने कहा कि आगामी चुनाव में संपूर्ण गुर्जर समाज कांग्रेस का बायकॉट करेगा, यह सचिन पायलट का अपमान नहीं बल्कि पूरे गुर्जर समाज का अपमान है। कांग्रेस किसान, मजदूर के साथ अब गुर्जर विरोधी पार्टी भी साबित हो चुकी है। उन्हांंने कहा कि कांग्रेस केवल परिवारवाद की राजनीति पर काम करती हैं। यही कारण है कि कांग्रेस वंशवाद के चक्कर में सदा सदा के लिए लुप्त होती जा रही हैं। अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के उत्तर प्रदेश प्रमुख महासचिव ईलम सिंह नागर ने कहा कि स्व0 राजेश पायलट द्वारा खडी की गई राजनीति विरासत को सचिन पायलट सभांले हुए हैं। किंतु कांग्रेस ने हमेशा से ही खेवनहार रहे सचिन पायलट के खिलाफ बेतुका निर्णय लेते हुए ताबूत में आखिरी कील ठोकने काम किया है। यही कारण है कि यह क्रांतिकारी गुर्जर समाज भी अब डूबती हुई कांग्रेस को बचा नही पाएगा। कांग्रेस का भविष्य अब पूणर्तः अन्धकारमय हो गया है। गुर्जर देव सेना के ज़िलाध्यक्ष दिनेश भाटी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों, मजदूरों की आवाज सचिन पायलट का अपमान करके दबा दी है। सचिन पायलट किसी एक कौम के नेता नही बल्कि वह किसान, मजदूरों के हकों के लिए हमेशा अवाज बुलंद करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सचिन पायलट के साथ धोखा करके पूरे देश के किसानों, मजदूरों और विशेषकर गुर्जर जाति को अपमानित किया है, इसलिए गुर्जर देवसेना कांग्रेस के बहिष्कार का नारा देती है। इस मौके पर पंकज रौशा,ओमबीर अवाना,कपिल नागर,ओमकार भाटी,सुनील भाटी, डा0 अनिल भाटी, चमन भाटी एडवोकेट, संजीव भाटी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।