BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

देशराज विक्रान्त को समाज सेवा में डॉक्टरेट सम्मान से सम्मानित किया




विजन लाइव/गाजियाबाद
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रसार के बीच अपनी प्रतिभा के बल पर बहुत ही कम समय मे सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो के बीच संपूर्ण देश भर में अपनी अलग पहचान बना चुके रियल मीडिया के कोषाध्यक्ष देशराज विक्रान्त ने अपने जीवन की परवाह करते हुए इस महामारी से निपटने, लोगो की सुरक्षा मद्द हेतु दिन रात एक किए हुए हैं। देशराज विक्रान्त के इस सामाजिक कार्यो को देखते हुए डा0 नमल जीवनन्दा फाउंडेशन श्री लंका ने डॉक्टरेट सम्मान से समानित किया है,साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय आर्गेनाइजेशन ने  ग्लोबल अम्बेसडर फ़ॉर पीस एव लीडरशिप एवं राष्ट्रीय ऑर्गनिज़ाशनो ने कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान से समानित किया है। गौरतलब है कि एम्बेसडर देशराज विक्रान्त ने लगातार आम जनता के बीच सैनिटाइजर, मॉस्क,ग्लव्स एवं सूखा भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराया है। उनकी इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रो,रिश्तेदारों एवं परिवार जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस उपलब्धि पर इंटरनेशनल नोबेल अवार्ड से समानित एम्बेसडर देशराज विक्रान्त का कहना है कि समाजसेवा से बढ़कर कोई भी पूजा नही है। इस क्षेत्र में अपने पिता गजेन्द्र प्रसाद एवं पिता तुल्य बड़े भाई अरुण श्रीवास्तव जी के प्रेरणा एवं आशिर्वाद से समाजसेवा को इसी तरह बरकरार रखना है, जिससे की अधिक से अधिक गरीब,कमजोर,पीड़ित तथा जरूरतमंद लोगों की मद्द कर सकूं और देश मे अमन चैन और शांति कायम करने का सपना पूरा कर सकूं।