BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

रामपुर गांव में शहीद स्मारक पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने पौधारोपण किया



विजन लाइव/दनकौर
 वृक्ष लगाओ - जीवन बचाओ की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा बंटी भाटी जशवीर भाटी के नेतृत्व में दनकौर ब्लॉक के रामपुर गांव में स्थित शहीद प्रदीप भाटी के स्मारक पर पौधारोपण करते हुए नीम,जामुन, पापड़ी आदि के कई पौधे लगाए। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी. प्रवीण भारतीय ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने रामपुर गांव के शहीद प्रदीप भाटी के स्मारक पर नीम,पापड़ी, जामुन आदि के सैकड़ों पौधे लगाए। प्रवीण भारतीय ने बताया कि वृक्ष ही हमारे जीवन की आधारशिला है और बिना वृक्ष के जीवन सम्भव नही है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि आजकल फैक्टरियों की बढ़ती संख्या से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगो का जीना मुहाल होता जा रहा है। इसके लिए हमे बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगो को अपने अगल-बगल में खाली पड़ी हुई भूमि, स्कूल प्रांगण अन्य सरकारी जगह पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को जीवंत रखने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष मास्टर. दिनेश नागर, अरुण नागर, मास्टर.संजय भाटी, साहिल घंघोला, बंटी भाटी, जशवीर भाटी, प्रेमराज भाटी, रवि पीलवान, गजेंद्र सागर, आदेश पहलवान, प्रशांत भाटी, हरेन्द्र कसाना, प्रेम प्रधान, त्रिलोक नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।