BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

एसडीआरवी सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल दनकौर में 90 प्रतिशत से उपर अंक हासिल करने 6 छात्रों को लैपटॉप से सम्मानित किया जाएगा


टॉपर कनिका गोयल को लैपटॉप के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन और साक्षी भाटी, रिंकेश भाटी, माही सागर, प्रशांत भाटी, दक्ष कौशिक को लैपटॉप मिलेंगेः संदीप जैन

विजन लाइव/दनकौर  

दनकौर क्षेत्र में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एसडीआरवी  सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल का इस बार रिजल्ट 100 प्रतिशत तक भी रहा है। एसडीआरवी  सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल से मेधावी छात्रों के उदय होने का सिलसिला जारी रहे, इसके लिए कक्षा-10 के ऐसे सभी छात्रों को सम्मानित किए जाने का फैसला लिया गया है, जिन्होंने इस बार की परीक्षा में 90 प्रतिशत से उपर अंक हासिल किए हैं, साथ ही स्कूल टॉपर कनिका गोयल को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। एसडीआरवी  सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल के संचालक/ डायरेक्टर संदीप जैन ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा है। कक्षा-10 में इस बार 6 छात्रों ने 90 प्रतिशत उपर अंक हासिल कर स्कूल और क्षेत्र का मान बढाया है। इसलिए इन सभी 6 छात्रों को श्री रमेश चंद विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट तंबाकू वाले दिल्ली के द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा और साथ में स्कूल टॉपर कनिका गोयल जिसने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं उसको लैपटॉप के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मान किए जाने की श्रंखला में कनिका गोयल 98 प्रतिशत, साक्षी भाटी 93.8 प्रतिशत,ः रिंकेश भाटी 93.6 प्रतिशत, माही सागर 92.2 प्रतिशत, प्रशांत भाटी 91 प्रतिशत एवं  दक्ष कौशिक 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जाने में शामिल हैं।