BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

परी चौक पर कल 3.00 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंकेंगे




राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पैतृक जनपद गौतमबुद्धनगर से भी उनके समर्थन में आवाज उठनी 
शुरू


36 बिरादरी के लोगों का वर्तमान राजस्थान कांग्रेस एवं सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पैतृक जनपद गौतमबुद्धनगर से भी उनके समर्थन में आवाज उठनी शुरू हो चुकी है राजस्थान सरकार को लेकर चल रही उठक पटक को लेकर डेल्टा टू में आलोक नागर के आवास पर सचिन पायलट के समर्थन में सर्व समाज 36 बिरादरी के लोगों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता बाबा सतीश नंबरदार ने एवं संचालन जतन सिंह भाटी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रामशरण नागर ने कहा कि 36 बिरादरी लोगों ने सचिन पायलट के राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन उनको जो हक मिलना चाहिए था वह मुख्यमंत्री पद का नहीं मिला। राजकुमार भाटी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जिस तरह सचिन पायलट के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उसकी हम निंदा करते हैं और पुरजोर विरोध करेंगें। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में सचिन पायलट के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ईमानदार और बेदाग छवि के नेता हैं। आज ऐसे बेदाग छवि के नेता की राजस्थान एवं देश में जरूरत है। उनके समर्थन में 36 बिरादरी वर्तमान राजस्थान कांग्रेस एवं सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी। जतन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थान में सरकार को लेकर चल रही उठक पटक एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा सचिन पायलट को अभद्र भाषा के विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की भाषा के विरोध में कल 36 बिरादरी के लोग परी चौक पर कल 3.00 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंकेंगे। इस दौरान बिजेंद्र आर्य, राजू भाटी पाली,बच्चन भाटी, आलोक नागर,बृजेश भाटी, संजय भैया,देवेंद्र टाइगर, नरेंद्र नागर, राजेश भाटी, राहुल गुर्जर, लोकेश सलेमपुर, भीम सिंह सिरसा, एडवोकेट प्रमोद वर्मा, प्रदीप अल्फा, मुकेश चावड़ा, दलवीर सिंह डेडा, सुरेंद्र सिंह डाबरा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।